शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तेलीबांधा यातायात पुलिस की बडी कार्यवाही

रायपुर, 21 फरवरी। पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के निर्देशन पर दिनांक 18.02.2024 तेलीबांधा रायपुर ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने अपने टीम के सउनि चन्द्रमणीकान्त जादौन, होम प्रकाश साहू, दया शंकर सिंह एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 ke लाभाण्डी अग्रसेन चौक पर ब्रेथ एनालाईजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की गई , कुल 35 वाहन चालकों पर निर्धारित मात्रा 30 Mg से अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुये तीन भारी वाहन हाईवा, एक 1709 वाहन, एक डी.आई. वाहन,एक अर्टिका कार, एक आटो तथा 28 मोटर सायकल जप्त किया गया तथा माननीय न्यायालय में 30 प्रकरण पेश किये जाने पर प्रत्येक चालक पर 10,000 – 10,000 रूपये का जुर्माना किया गया , कुल 30 वाहन चालकों पर 3,00,000 रूपये का जुर्माना किया गया। तेलीबांधा यातायात थाने की शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब तक की एक दिवसीय बडी कार्यवाही की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]