आकस्मिक मृत्यु के 9 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा 20 फरवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 09 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।


जिले की तहसील शिवरीनारायण के ग्राम तुष्मा के श्री लोकनाथ पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अमरीका पटेल, ग्राम केरा निवासी कुमारी ख्याति धीवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री लव धीवर, तहसील नवागढ़ के ग्राम चोरभट्ठी के श्री चमरूलाल रावत की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती भगवती बाई, तहसील पामगढ़ के श्री प्रखर निराला की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री दिलदार कुमार निराला, ग्राम जोगीडीपा के श्री जोसेफ खुंटे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री ज्योति प्रकाश खुंटे, तहसील जांजगीर मुख्यालय के श्री दिनेश अग्रवाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके भाई श्री गणेश प्रसाद अग्रवाल, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम भंवरमाल के श्री जशवंत कंवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी मां श्री लक्ष्मीन बाई, तहसील बलौदा के ग्राम बोकरेल निवासी कुमारी रंजना पटेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामसनेही पटेल और तहसील अकलतरा के ग्राम मौहाडीह श्री भागवत विश्वकर्मा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र हरीश विश्वकर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]