10-12वीं बोर्ड परीक्षा : गोपनीय सामग्री प्राप्त करने सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरिया,19 फरवरी । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 परीक्षा 1 से 23 मार्च के मध्य आयोजित किया जाना है। उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से प्राप्त कर जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में जमा किया जाना है उक्त गोपनीय सामाग्री का वितरण 23 फरवरी को किया जायेगा।

गोपनीय सामाग्री प्राप्त कर बैकुंठपुर समन्वयक संस्था में जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि सहायक विकासखण्ड  शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर देवेश कुमार जायसवाल एवं सोनहत जागेश्वर राम भगत द्वारा किया जाना है। इस हेतु नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर कामेश सिंह कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में आवेशित किया गया हैं। देवेश कुमार जायसवाल एवं जागेश्वर राम भगत के साथ गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 21 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]