रायगढ़, 19 फरवरी। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जिले में ध्वनि प्रदूषण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, विशेष कर चक्रधरनगर पुलिस लगातार ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों पर कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में कल 18 फरवरी के रात्रि सरला विला के पीछे घर के बाहर एमप्लीफायर बॉक्स (साउंड सिस्टम) रख कर तेज आवाज में संगीत बजाने से आसपास के लोगों को असुविधा हो रही थी जिसकी शिकायत रहवासियों द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को दिया गया ।
तत्काल थाना प्रभारी प्रशांत राव थाने के प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक चूड़ामणी गुप्ता, सुशील यादव, विनोज लकड़ा के साथ मौके पर पहुंचे । मौके पर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने वाले नारायण प्रसाद देवांगन से अनुमति पेश करने कहा गया जिसके पास डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं थी ।
चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके से एक आहूजा कंपनी का एमप्लीफायर, जेबीएल कंपनी का 4 बॉक्स, एक डीजे प्लस मिक्सर, स्टूडियो मास्टर रिसीवर, वायर को जप्त कर थाना लाया गया । तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने वाले अनावेदक नारायण प्रसाद देवांगन पिता सिद्धू देवांगन उम्र 44 साल निवासी सरला विला के पीछे संजय नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के विरुद्ध धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।
[metaslider id="347522"]