Gold Silver Price Today : सोना 180 रुपए उछला, चांदी में 900 रुपये की मजबूती आई

Gold Silver Price Today :  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 180 रुपये की तेजी के साथ 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। शुक्रवार को चांदी भी 900 रुपये की तेजी के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 180 रुपये की तेजी के साथ 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती दिखी।”

Gold Silver Price Today :  वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 10 डॉलर की बढ़त के साथ 2,003 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं चांदी के भाव में भी तेजी आई और यह 22.97 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी। अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में नरमी के बाद डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में कमजोरी आई जिससे सोने को मजबूती मिली।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि कारोबारियों ने मौद्रिक नीति ब्याज दरों में कटौती का अंदाजा लगाने के लिए अब अपना ध्यान अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) के आंकड़े और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों पर केंद्रित किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]