BILASPUR NEWS : खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन के 10 मामले दर्ज, ठेकेदार को 3.81 लाख का जुर्माना

बिलासपुर, 18 फरवरी I खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना और शिकायत के आधार पर 13 फरवरी से 16 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन के कुल 10 मामलों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दो हाइवा, एक जेसीबी और 12 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। सड़क निर्माण के कार्य में उपयोग किए जा रहे खनिज की वैधता प्रमाणित नहीं किए जाने पर एक ठेकेदार को 3.81 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है।

खनिज विभाग के उप संचालक ने बताया कि भिलौनी, मस्तूरी एवं कोनी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन कर रहे आठ प्रकरणों पर कार्रवाई कर जब्त खनिजमय वाहन कुल आठ ट्रैक्टरों को थाना कोनी, थाना पचपेड़ी एवं खनिज जांच नाका लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त 15 फरवरी को रहंगी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मिट्टी व मुरुम परिवहन के प्रकरण दर्ज करते हुए दो हाइवा जब्त कर थाना चकरभाठा में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसी प्रकार 16 फरवरी को कैमाडीह (सीपत) क्षेत्र में अवैध मिट्टी और मुरूम के प्रकरण दर्ज करते हुए चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर थाना सीपत में सुरक्षार्थ रखा गया है।

जब्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रविधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआइआर या न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य में खनिजों की वैधता प्रमाणित नहीं करने पर तीन लाख 81 हजार से अधिक का जुर्माना जमा कराया गया। करमा गुड़ी पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण कार्य करने में उपयोग किये जाने वाले खनिजों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर ठेकेदार मेसर्स संजय कुमार केडिया, बाराद्वार द्वारा खनिज मिट्टी व मुरुम की वैधता प्रमाणित नहीं करने की स्थिति में अर्थदंड की राशि रु. 3.81 लाख रुपये जमा कराया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]