Raipur News :भारत गौरव से सम्मानित हुई समाजसेवी स्मिता सिंह

रायपुर,17 फरवरी । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका स्मिता सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे बाल हदयरोगी मरीजों के लिए उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए नई दिल्ली के कंन्सटीयुशन क्लब आफ इंडिया सभागार में सांसद बृजमोहन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर पुष्पेन्द्र  पुष्पेन्द्र सिंह (लाजिस्टिक्स इंडस्ट्री) व नेशनल हयूमन वेलफेयर कांउसिल के संयोजक गुंजन मेहता व तरुण निहाल के द्वारा आयोजित किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि झारखंड सांसद बृजमोहन, उद्योगपति बोधराज सीकरी, संत त्रिलोकी, प्रख्यात रंगकर्मी राहुल गुज्जर, प्रख्यात फिल्म अभिनेता व टेलीविजन अदाकार अखिलेंद्र मिश्रा आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से सराहनीय सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया।