SECL अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक गजानन देवराव आसोले ने रायपुर में चल रहे SECL के CSR कार्यों का लिया जायज़ा

बिलासपुर,15 फरवरी । एसईसीएल अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक गजानन्द देवराव आसोले द्वारा आज को रायपुर में एसईसीएल द्वारा किए जा रहे सीएसआर कार्यों का जायज़ा लिया गया। सबसे पहले आसोले द्वारा एसईसीएल द्वारा सीएसआर अंतर्गत सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीन्यरिंग (CIPET) रायपुर के साथ मिलकर कोयलांचल के युवाओं को दिए जा रहे रोजगारन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जायजा लिया।

उन्होने प्रशिक्षण पा रहे छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें मिल रहे प्रशिक्षण के बारे में जाना एवं उनकी हौसलाअफजाई की। इसके बाद उन्होने एसईसीएल द्वारा प्रदत्त सीएसआर मद से निर्माणाधीन वनवासी विकास समिति के एकलव्य खेलकूद प्रकल्प, रायपुर का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।