नारायणपुर,15 फरवरी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 3 मार्च को पल्स पोलियों अभियान चलाया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलायी जावेगी। इसके लिए जिले में 422 बूथ, 08 ट्राजिस्ट टीम, 02 मोबाईल टीम बनाया गया है। इन टीमों के द्वारा जिले के कुल 21 हजार 536 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी जाएगी।
जिले में 3 मार्च को बूथ में एवं छुटे हुए बच्चों को 4 एवं 5 मार्च को घर घर घूमकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक 13 फरवरी को किया गया। कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पंचायत विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एन. बनपुरिया के द्वारा उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
[metaslider id="347522"]