“वार्षिकोत्सव सह मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन”

बसंत पंचमी की पावन बेला पर 14 फरवरी 2024 को शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेवरा बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव एवं मातृ पितृ पूजन दिवस का गरिमामयी आयोजन किया गया! आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अजय प्रसाद वार्ड पार्षद गेवरा बस्ती के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष राठौड़(पूर्व विधायक प्रतिनिधि) नरेश अग्रवाल, पप्पू जायसवाल, पप्पू शाह (महाजन होटल), राजेश पटेल (युवा नेता), सालिक राम दुबे, किशोर खूंटे, विनोद कुर्रे साथ ही प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी, तुलेश्वरी साहू मंजू यादव एवं बबली दिवाकर उपस्थित रहे! सरस्वती पूजन के पश्चात संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपस्थित पालकों की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिसकी उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों के द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में महिला पालकों एवं संस्था की शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत सुआ नृत्य ने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती मंजू कुजूर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गेवरा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती ईश्वरी तिवारी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गेवरा के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंद्राणी पांडे एवं मृगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया, छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति के लिए श्रीमती जया वैष्णव, श्रीमती राजेश्वरी पांडे, श्रीमती राधा कश्यप एवं सुश्री सानिया ने अथक परिश्रम किया। इस अवसर पर डी डी साहू, संकुल समन्वयक- कुष्मुंडा एवं घनश्याम प्रसाद रस्तोगी, संकुल समन्वयक -गेवरा, श्रीमती स्वाति मिश्रा, अभय कुमार यादव, श्रीमती शशि श्रीवास, श्रीमती लक्ष्मीन, श्रीमती भागेश्वरी के साथ ही दोनों विद्यालय के स्व सहायता समूह एवं जन भागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान किया।