शिक्षकों की बड़ी लापरवाही: स्कूल से गायब छात्रों की तालाब में डूबने से मौत, तीन शिक्षक निलंबित

बिलासपुर,14 फरवरी I जिले के मस्तूरी ब्लाॅक के शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा, दर्राभांठा से शिक्षको की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दोपहर मध्यान्ह भोजन के बाद शाला परिसर से लगे तालाब में डूबने से 2 मासूम छात्रों की मौत हो गई। मामले में स्कूल के तीन लापरवाह शिक्षको को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले दोनों बच्चे देखरेख के अभाव में दोपहर मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल परिसर के पास तालाब की ओर गए। कुछ देर बाद तालाब में डूबने से उनकी मौत की खबर आई। स्कूल अवधि में शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर 3 शिक्षकों संतोष भोई, धनेश्वरी प्रधान एवं कंचन नवरंग को निलंबित कर दिया गया है। तीनों सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से हैं। आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही तीनों निलंबित शिक्षकों को बीईओ कार्यालय मस्तुरी में संलग्न किया गया है।