बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सेवा मिशन ने स्कूली बच्चों को प्रदान किए शिक्षण सामग्री

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सेवा मिशन की ओर से ग्राम बेलाकछार, बालको के शासकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान प्राथमिक शाला के सभी बच्चों को प्लास्टिक कंपास, पेंसिल, रबर, कटर और माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को ज्योमैट्री बॉक्स प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपस्थित सदस्यों ने कंपास बॉक्स प्रदान किया एवं विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य सभी बच्चों के लिए सामग्री प्रभारियों को प्रदान किया।

शिक्षण सामग्री पाकर सभी बच्चों ने खुशी का इजहार किया। साथ ही राम मंदिर बालको में आयोजित सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर नवप्रवेशी स्कूली बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ जहां सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री मानव सेवा मिशन के द्वारा प्रदान किया गया। सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, राजेश धीवर, योगेश पटेल, लिलेश्वर शर्मा, माधुरी चन्द्रा, सरिता धीवर, लक्ष्मण दास, मोहन चन्द्रा उपस्थित रहे। मानव सेवा मिशन के अन्य सक्रिय सदस्य अमर पटेल, अशोक पटेल, संजय विजयवर्गीय, दिनेश पृथ्वीकर, कमलेश बोहरपी, मनोज सिंह, शैलेंद्र जायसवाल भी मिशन के सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।