उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के विभिन्न राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे। भाजपा समेत विभिन्न दलों ने इस चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस चुनाव में सबसे बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सोनिया गांधी कल बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी।
एएनआई के मुताबिक, सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कल बुधवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बताया जा रहा है कि नामांकन दाखिल करते वक्त सोनिया गांधी के राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, सोनिया गांधी किस राज्य से चुनाव लड़ेंगी, इस पर अंतिम फैसला आज रात तक किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]