Kisan Andolan: प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने आंसू गैस का इस्तेमाल, भयावह हालात का वीडियो

नई दिल्ली I आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. मालीवाल ने कीलों के जरिए किसानों को रोकने और आंसू गैस के गोले दागे जाने को चिंताजनक बताया है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वो हस्तक्षेप करें और किसानों के साथ सामान्य बातचीत शुरू करें.

पंजाब और हरियाणा के किसान जिस तरह दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं, उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में अगर यूपी के किसान भी आक्रोशित होते हैं तो इसको देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]