आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा

छत्तीसगढ़ युवा द्विज परिवार बालको की ओर से ‘एक पेड़-एक जिंदगी’ के तहत भद्रापार बालको स्थित संस्कार भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौधा रोपण अभियान के तहत परिवार के सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 पौधे फलदार एवं फूलदार लगाए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे।आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने अपने- अपने नाम से पौधारोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। उपस्थित विप्र बंधुओं ने कहा जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।

युवा द्विज परिवार के सदस्यों ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं। पौधारोपण कार्यक्रम में राजीव शर्मा, अमित शर्मा, अखिल दीवान, अन्नू पांडेय, समृद्धि शर्मा, मान्या शर्मा आदि ने पौधे लगाए।।