जांजगीर-चांपा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 09 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान 09 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

जांजगीर-चांपा,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। थाना शिवरीनारायण मेला क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान 09 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और वाहनों को जप्त कर लिया गया है¹।

ये भी पढ़े: सरकारी स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, ओडिशा में मचा हड़कंप

इस कार्यवाही के पीछे पुलिस का मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में यातायात पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है²।

पुलिस ने वाहन चालकों को समझाईस दी है कि वे भविष्य में यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं।

error: Content is protected !!