Vedant Samachar

सरकारी स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, ओडिशा में मचा हड़कंप

Vedant Samachar
2 Min Read

मलकानगिरी,25 फ़रवरी 2025 : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे को जन्म देने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को बोर्ड परीक्षा देने के बाद हॉस्टल लौटने पर छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास और अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि कन्या छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। हमें नहीं पता कि छात्रा कैसे गर्भवती हुई।

क्या है मामला?
प्रधानाध्यापक के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों को हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं की साप्ताहिक जांच करनी होती है। इस घटना से पता चलता है कि स्वास्थ्य कर्मी अपना काम ठीक से नहीं कर रही थीं। अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा और उसके बच्चे को चित्रकोंडा के उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा और उसका बच्चा दोनों की हालत स्थिर है। छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से जानना चाहा कि प्रसव पीड़ा शुरू होने तक उसके गर्भवती होने की बात कैसे छिपी रही।

Share This Article