डी. सुरेश क्रिस्टोफर बने, अखिल भारतीय NCIL मानवाधिकार स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डी. सुरेश क्रिस्टोफर बने, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस के वाइस प्रेसिडेंट

कोरबा,11 फरवरी I कोरबा सीएसईबी के पूर्व कर्मचारी, एक लंबे अंतराल से जिला ओलिंपिक संघ-कोरबा के सचिव और वर्तमान में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के कार्यकारिणी में एसोसिएट सदस्य हैं। इनके पिछले पाँच वर्षों के अनुभव ज्ञान, विशेषज्ञता, नेतृत्व तथा जनता , समाज व राष्ट्र हेतु सेवा भाव को संज्ञान में लेते हुए ऑल इंडिया एनसीआईएल के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संगठन के मुख्य लक्ष्यों और उद्देश्यों को ज़मीनी स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचानेऔर मानवाधिकारों एवं शांति हेतु राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर बहुमूल्य सहभागिता एवं सलाह हेतु सुरेश क्रिस्टोफर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पब्लिक ग्रीवेंसेज़ पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।

डॉ. एंथोनी एंथोनी राजू संस्थापक -अध्यक्ष ,डा. जून ऐन्न अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण द्वारा -प्रेस क्लब के आद्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ,जिला ओलंपिक संघ कोरबा के अध्यक्ष नौशाद खान , प्रांतीय संघठन सचिव छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फ़ेडरेश्न कोरबा के सरोज राठौर। कोरबा अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सचिव नूतन सिंह ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति सुरेश क्रिस्टोफर को, अधिकारिक संलग्नता प्रमाण पत्र, प्रदान किया गया। शाल एवं श्रीफल देकर रचनात्मक पहल हेतु सम्मानित किया गया एवं आशा व्यक्त की गयी की इनके द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत जनशिकायतों का निवारण उपयुक्त रूपरेखा में किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]