कोरबा,10 फरवरी ।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की इंटर कालेज किकबॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन शासकीय ई. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के द्वारा सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में संपन्न हुआ है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डा बोगी शंकर राव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध
विभिन्न महाविद्यालयों के महिला पुरुष किकबाक्सिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के क्रीड़ा अधिकारी सुरेश सिंह पवार, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, के एन कालेज के क्रीड़ा प्रमुख सत्येंद्र सिंह, मिनिमता महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की, रघुनाथ नायक , व्यंकटेश दास मानिकपुरी सहित प्रशिक्षक एवं टेक्निकल आफिशियल उपस्थित रहे।
तकनीकी सहयोग हेतु छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के रेफरी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ीयो ने विभिन्न वजन वर्गो में प्वाइंट फाइटिंग, किक लाईट, लो किक एवं फुल कांटेक्ट इवेंट्स में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आल इंडिया गेम्स किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु किया गया जिसका आयोजन मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में 5 से 9 मार्च 2024 तक होगा।
प्रतियोगिता को संपन्न करने में निर्णायक मंडल तथा वरिष्ठ खिलाड़ी जुनैद आलम, अशोक साहू,प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, रमेश साहू, शुभम दास,चांद साहू, जगदीश यादव का योगदान रहा। आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु चयनित सभी खिलाड़ियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा साधना खरे, क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डा संदीप शुक्ला, डा अवंतिका कौशील, सुशील गुप्ता, श्याम सुंदर तिवारी,शुभम डोरिया, साहनी चौहान, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा ने शुभकामनाएं दी है।
[metaslider id="347522"]