वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले संस्करण में तेलंगाना टाइगर्स की कप्तानी करेंगे। आईवीपीएल का आयोजन 23 फरवरी से तीन मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेंरेंगे।
गेल ने कहा, ‘मैं पहले इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में बड़े नामों के साथ मैदान पर वापस आ रहा हूं। आईवीपीएल के लिए तैयार हो जाइए।’ गेल की तेलंगाना टाइगर्स में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुदीप त्यागी और मनप्रीत गोनी तथा वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रिकार्डो पोवेल भी होंगे।
इस लीग का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसका प्रबंध 100 स्पोर्ट्स करेगा। सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, युसू्फ पठान, हर्षल गिब्स के जैसे कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ आईवीपीएल क्रिकेट का रोमांच लेकर आएगा।
[metaslider id="347522"]