स्कूल भवनों के मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 22 लाख 80 हजार रूपए की मंजूरी

राजनांदगांव,09 फरवरी  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष अभियान सरकारी स्कूल में बुनियादी ढांचे के वृहद कायाकल्प के उद्देश्य से शाला भवनों में लघु मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए 12 विद्यालयों के लिए 22 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत छुरिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पंडरापानी के लिए 2 लाख रूपए एवं शासकीय प्राथमिक शाला बेलरगोंदी के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए तथा डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मेढ़ा के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला  मुसरा के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ के लिए 1 लाख 30 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला मोहारा के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुरी के लिए 2 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला हरनसिंघी के लिए 2 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला जारवाही के लिए 2 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला टेड़ेसरा के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्री के लिए 2 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला नंबर 7 राजनांदगांव के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]