कोण्डागांव :कलेक्टर ने नारियल विकास बोर्ड फार्म का किया अवलोकन

कोण्डागांव,08 फरवरी I कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को कोपाबेड़ा स्थित नारियल विकास बोर्ड के फार्म का अवलोकन किया। नारियल विकास बोर्ड के कोपाबेड़ा फॉर्म की सहायक संचालक आई सी कटियार ने उन्हें फॉर्म का अवलोकन कराने के साथ नारियल की विभिन्न किस्मों की जानकारी देते हुए प्लांट में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कोपाबेड़ा में 100 एकड़ क्षेत्रफल में 6000 नारियल के पेड़ों के माध्यम से नारियल उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें से प्रतिवर्ष 3.5 लाख से अधिक नारियल का उत्पादन किया जाता है। इस फॉर्म में नारियल के अतिरिक्त कोको लीची आम काली मिर्च कॉफी आदि की फसली भी अंतरवर्ती रूप में ली जाती है।

कलेक्टर द्वारा फार्म के संचालन व्यवस्थाओं की सराहना की गई। इसके साथ ही नारियल के विभिन्न लाभों को रेखांकित करते हुए कलेक्टर ने इसके लाभों को स्थानीय किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना निर्माण पर जोर दिया। जिसके लिए फार्म प्रबंधकों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन के साथ कार्ययोजना तैयार कर निःशुल्क पौधा वितरण योजना चलाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, फार्म के सहायक संचालक आई सी कटियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।