महाराष्ट्र में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. एनसीपी में नाम और पार्टी चुनाव चिह्न की लड़ाई में बड़ा अपडेट सामने आया है. निर्वाचन आयोग ने शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ नाम आवंटित किया.
मालूम हो चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया और शरद गुट से पार्टी के लिए तीन नाम मांगे थे.
चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को माना असली एनसीपी
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बताते हुए अपना फैसला सुनाया. आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को एनसीपी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया. चुनाव निकाय ने 140 पेज के आदेश में कहा कि इस आयोग का मानना है कि अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है और वह इसका नाम तथा चुनाव चिह्न घड़ी का उपयोग करने का हकदार है.
[metaslider id="347522"]