उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों का कुशल-क्षेम पूछा

परिजन को ढाढ़स बँधाया, समुचित उपचार के दिये निर्देश

भोपाल, 7 फरवरी I उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ितों से मुलाक़ात की और कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने मरीज़ों के परिजन को ढाँढ़स बँधाया और आश्वस्त किया कि इलाज में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक मरीज़ के चल रहे उपचार कार्यों की जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि हमीदिया हॉस्पिटल में वर्तमान में हरदा दुर्घटना के 27 पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 7 महिलाएँ और 20 पुरुष हैं। 11 मरीज़ों की सर्जरी की गयी है। 26 मरीज़ों की स्थिति स्थिर है। एक मरीज़ आईसीयू में उपचाररत हैं। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथौड़े, डीन मेडिकल कॉलेज भोपाल डॉ. सलिल भार्गव, अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ आशीष गोहिया उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]