छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कवर्धा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के घायल होने की खबर है। करीब 15 से 20 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से नक्सली सामग्री भी बरामद की है। कवर्धा एसपी डा अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है। दरअसल, यह मुठभेड़ मंगलवार की शाम चिल्फी थाना के माराडबरा के जंगलों में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माराडबरा के जंगलों में बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं और वहां बैठक कर रहे हैं।
इस सूचना पुलिस पार्टी माराडबरा जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। पुलिस पार्टी जैसे ही माराडबरा जंगल के अंदर की ओर बढ़ रही थी तभी घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 15-20 मिनट चली मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने आप घिरता देख घने जंगल की आड़ में फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस पार्टी ने इलाके में सर्चिंग की। पुलिस पार्टी ने सर्चिंग के दौरान मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री और साहित्य बरामद की है।
[metaslider id="347522"]