Raipur News :उर्मिला को मिला साहित्य रत्न सम्मान 2023

रायपुर,05 फरवरी । रायपुर छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि द्वारा लिखे गए विशाल आलेख संग्रह _”उत्साह आपका :: जीत भी आपकी” को साहित्य रत्न सम्मान 2023 से विभूषित किया गया है। हिंदी साहित्य में विशेष योगदान के लिए देश विदेश की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं और हॉन्गकोंग, मकाउ ,मॉरीशस, थाईलैंड ,मलेशिया, इंडोनेशिया, बैंकॉक, वियतनाम, कंबोडिया ,दुबई अबू धाबी इत्यादि देशों के विभिन्न मंचों पर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड दुबई , विश्व हिंदी गौरव सम्मान , साहित्य वैभव सम्मान , संघर्षशील महिला सम्मान ,कोरोना योद्धा सम्मान , वृक्ष मित्र सम्मान , मुकुटधर पांडे सम्मान , साहित्य भूषण सम्मान, बाबा साहब अंबेडकर सम्मान , रानी दुर्गावती सम्मान , एपीजे कलाम सम्मान , उर्दू अकादमी सम्मान , सिंधी साहित्य अकादमी सम्मान , हिंदी भाषा भूषण सम्मान , सृजन ऑस्ट्रेलिया द्वारा सम्मान , आदिवासी विमर्श लेखन के लिए ककसाड़, दिल्ली ,सम्मान ,मरुधर गौरव सम्मान , आदर्श राष्ट्रभाषा शिक्षक सम्मान ,आदर्श हिंदी अध्यापक सम्मान , ब्रेवो इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड्स और यू ए ई द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड सहभागिता सम्मान , कोरोना योद्धा सम्मान , साहित्य श्री सम्मान ,‌ रचनाकार सम्मान , वागेश्वरी सम्मान के साथ ही लगभग 100 से अधिक सम्मानों से सम्मानित उर्मि के 108 आलेखों से सुसज्जित ग्रंथ का राष्ट्रीय साहित्य समारोह नाशिक , महाराष्ट्र में विद्योत्तमा साहित्य रत्न सम्मान 2023 से अलंकृत होना साहित्य जगत के लिए हर्ष का विषय है । 200 से अधिक साहित्यिक कार्यक्रमों के ऑफलाइन ऑनलाइन संचालन के लिए भी ‌ उर्मि विशेष रूप से सम्मानित है ।


अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पिछले वर्ष 15 मिनट में 7 भाषाओं में स्वरचित कविताओं का पाठ कर उर्मि ने एक विश्व कीर्तिमान सा रच दिया था। जयपुर राजस्थान में जन्मी और रायपुर छत्तीसगढ़ में निवासरत साहित्यकार , शिक्षाविद ,समाज सेवी श्रीमती उर्मि देश की अनेक साहित्यिक -सामाजिक संस्थाओं जैसे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम (प्रांतीय महामंत्री) ,गृह स्वामिनी अंतरराष्ट्रीय और वर्ल्ड राइटरू फोरम (नेशनल एंबेसडर), अरूज़ फाउंडेशन (प्रदेश उपाध्यक्ष) विश्व बंधुत्व एस एस मंच संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ (साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी) अखिल भारतीय गो रक्षा महासंघ (प्रदेश अध्यक्ष)आदि के साथ अनेक संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों के दायित्व निर्वहन के साथ-साथ उदीयमान प्रतिभाओं के परिष्कार में संलग्न है विशेष उल्लेखनीय है कि यह ग्रंथ “उत्साह आपका जीत भी आपकी” खरीदी के लिए अमेजॉन पर उपलब्ध है ‌ और इसकी बिक्री से प्राप्त धनराशि को आदिवासी कन्याओं की शिक्षा के लिए भेंट किया जाएगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]