जिले के PDS दुकान में मिलने वाले अमृत नमक पानी में नहीं घुल रहे लोग परेशान..कलेक्टर ने जांच की बात

बलरामपुर,05 फरवरी । पीडीएस दुकान में मिलने वाले अमृत नमक पानी में नहीं घुलने की वजह से लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। बड़ी मात्रा में ठेकेदार द्वारा पीडीएस दुकानों में अमृत नमक का सप्लाई किया जाता है। लेकिन अब इस घुलनशील नमक के न घुलने को लेकर नमक की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।दरअसल, पीडीएस दुकान में दिए जाने वाले अमृत नमक को आयोडीन युक्त नमक कहा जाता है। यह नमक पानी में जाने के बाद तुरंत घुल जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नमक कई घंटे तक पानी में नहीं घुल रहा है। जब इस मामले पर स्थानीय लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बलरामपुर कलेक्टर ने गुणवत्ता सुधार की बात कही

जब जिले की कलेक्टर को इस बात की जानकारी दी गई तो कलेक्टर ने मामले की जांच कर कर गुणवत्ता सुधार करने की बात कही है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले पर कितना संज्ञान लेती है या इसी तरह लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाएगा।