Mahtari Vandana Yojana 2024 : अगर आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आप भर सकते हैं महतारी वंदना योजना का फॉर्म..जानिए पूरा प्रोसेस…

रायपुर, 05 फरवरी । राज्य सरकार ने एक आदेश निकाला है जिसमें आप शादीशुदा होने का मैरिज सर्टिफिकेट अगर आपके पास नहीं है तो भी छत्तीसगढ़ की महिलाएं अब अपना महतारी वंदना फॉर्म भर सकती है। जिसके लिए सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

विवाह प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड/ आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / निवास
प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण-पत्र

  • यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा
    स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
  1. यदि महिला हितग्राही के पास मोबाईल नं नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के
    द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यत प्रस्तुत किया जाना
    होगा।

योजना के बारे में

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

महतारी वंदन योजना फार्म भरने हेतु यहाँ ओपन करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeE-xbcKFPV7wLWhC1xO9zbQT2dy_D_zzzlqjYwO5-oujUohw/viewform?pli=1

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]