इंदौर। सराफा में सोने के जेवर बनाकर देने वाले कारीगरों के साथ साढ़े तीन किलो से ज्यादा सोने की धोखाधड़ी सामने आई है। आरोपित ने आधा दर्जन कारीगरों से कहा था कि वे सोने के जेवर बनाकर उसे दें, वह उन्हें कच्चा सोना दे देगा। कारीगरों ने करीब साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात बनाकर दे दिए, लेकिन आरोपित ने सोना नहीं लौटाया। शिकायत सराफा पुलिस थाने पर हुई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह सोने के जेवर बनाने का काम करता है। आरोपित संजय सोनी उर्फ विशाल सोनी इंदौर से जेवर बनवाकर जोधपुर में सोने के जेवरों की बिक्री करता था। वह यह काम कई वर्षों से कर रहा था, इसलिए कारीगरों को उस पर विश्वास था।
आरोपित ने फोन बंद कर लिया
30 दिसंबर 2023 को आरोपित इंदौर आया और फरियादी से कहा कि वह उसे 600 ग्राम सोने के जेवर बनाकर दे। फरियादी ने करीब 100 ग्राम सोने के जेवर आरोपित को हाथोहाथ दे दिए और कहा कि मैं बाकी जेवर बनाकर जोधपुर ले आऊंगा। 14 जनवरी 2024 को फरियादी करीब 480 ग्राम सोने के जेवर बनाकर जोधपुर गया और जेवर आरोपित को दे दिए। दो दिन बाद आरोपित नहीं आया। उसने फोन भी बंद कर लिया।
[metaslider id="347522"]