संकुल स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन में मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रेमचंद पटेल और सभापति मुकेश जयसवाल

विनोद उपाध्याय

कोरबा, 02 फरवरी । हरदी बाजार पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा और विशिष्ट अतिथि मुकेश जायसवाल सरपंच राधेश्याम खैरवार, उपसरपंच राजकुमार रात्रे, उमेश श्रीवास , संजय श्रीवास की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने बच्चों को एवं शिक्षा ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामवासी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की खेल खेलने से शारीरिक मानसिक मजबूत होती है हमेशा साल में पेपर एग्जाम होने से पहले इस तरह से खेल होने से मन की जो शारीरिक मानसिक टेंशन रहता है वह दूर होती है इस तरह के खेल से बच्चों की मनोबल मजबूत होती है बच्चों को जानकारी देते हुए बोला कि हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए किसी प्रकार के भेदभाव नहीं होना चाहिए सभी बच्चे एक समान हैं और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर पढ़ाई करना है अच्छे अंकों से पास होना है और आने वाले समय में देश का नाम अपने गांव का नाम माता-पिता व अपने शिक्षको का नाम को बढ़ाना है इसी तरह क्षेत्र के जनपद सदस्य सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि बच्चो के स्कूल में शिक्षा के आलावा खेल और नैतिक शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है इस प्रकार स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है ।

मुकेश जायसवाल ने सभी बच्चो को टीप देते हुए बताया की खेल में प्रथम कैसे आए साथ ही साथ स्वच्छता और स्वाथ्य के बारे में बच्चो को जानकारी दी इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण के अलावा गणमान्य जन अजय श्रीवास, खेमचंद ,त्रिभुवन मरावी, रामलाल आयाम ,सीआरसी जयप्रकाश कुर्रे, सत्यकुमार मरावी , सुशीला पोर्ते, बिंझवार मैडम, गोयल मैडम यादव सर पोर्ते सर सिन्हा सर ,भारती सर सोनी सर प्रमोद राय किरण मैडम भारद्वाज सर ध्रुव सर के आलावा सभी ग्रामवासी बच्चे उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]