रायपुर,02 फरवरी । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें समस्त थाना एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
जनवरी 2024 में में 53 प्रकरणों में 72 आरोपितों को गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। नशे के सप्लाई नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए गंभीरता से प्रत्येक मामले में गहन पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा तीन राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में रेड कार्रवाई की गई। देवेन्द्र नगर थाना एवं गंज थाना में दो अलग-अलग मामलों में नशे में उपयोग हो रही कप सिरप सप्लाई करने वाले आरोपित अहमद, डोमार उर्फ पिंटू, साजिद खान, वसीम मेमन, साजिद रजा और अभिजीत वाजपेयी निवासी रायपुर के विरूद्ध कार्रवाई कर उनसे 234 शीशी सिरप जब्त किया गया।
जिनसे पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण करने पर उनके द्वारा सामाग्री महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाना पाया गया। जिस पर नागपुर में रेड कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर संचालक आरोपित कमलेश उपाध्याय सहित कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2994 शीशी सिरप जब्त की गई। इसी तरह थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत नशे में उपयोग हो रही टेबलेट बिक्री करने वाले सलमान शाह निवासी अमिरती थाना गुड जिला रीवा (मप्र) को गिरफ्तार किया गया।
गांजा पर पुलिस की कार्रवाई
रायपुर पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों उत्तर प्रदेश निवासी मोनिश कुरैशी, साहिल खान, अमलेश्वर जिला दुर्ग निवासी आरोपित भोजराम साहू उर्फ भोलू सहित कुलतीन आरोपितों को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से दो क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। एक माह जनवरी में 53 प्रकरणों में चार अंतरराज्यीय सहित कुल 72 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनके कब्जे से चार क्विंटल 746 ग्राम गांजा, 3498 सिरप एवं 4301 नग टेबलेट जब्त किया गया।
इसी प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए समस्त थाना एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के 122 प्रकरणों में 122 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से 6,60,260 बल्क लीटर देसी/अंग्रेजी/कच्ची शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट के 194 प्रकरणों में 205 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
[metaslider id="347522"]