आई.टी. कोरबा स्टाफ ने कॉलेज को CIT में परिवर्तित करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा, 1 फरवरी । जिले का एकमात्र तकनीकी महाविद्यालय विगत कई वर्षों से संकटों से जूझ रहा है। 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं इस महाविद्यालय को , पर शासन इसको आज तक शासकीय नहीं कर पाई। आज कॉलेज वित्तीय संकटों से जूझ रहा है, कर्मचारी उम्मीद की आश लिये शासन प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं।

दिनांक 31 जनवरी को जिले के नये कलेक्टर अजीत वसंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गये एवं कॉलेज को केंद्र सरकार की योजना के तहत् छत्तीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) में परिवर्तित करने हेतु माँग पत्र सौंपे। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिये कि अविलंब ही मान. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।