Budget 2024 LIVE : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, आयुष्मान भारत में आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी कवर

अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है और मुद्रास्फीति मध्यम है। सरकार का सकल घरेलू उत्पाद, शासन, विकास और प्रदर्शन पर समान रूप से ध्यान केंद्रित है। पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ मिला।

वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि, कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।