वर्तमान समय में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
जांजगीर-चाम्पा,29 जनवरी I पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन मानस को शराब पीकर ट्रैक्टर नही चलाने, तेज गति वाहन न चलाने, मोटर सायकल में तीन सवारी नही चलाने, ट्रैक्टर वाहनों को कृषि कार्य में उपयोग करने, सवारी के रूप में उपयोग न करने, रात में चलते समय ट्रेक्टर का दोनो लाइट चालू रखने, कान में हेडफोन लगाकर ड्राइविंग नहीं करने नाबालिग द्वारा बिना लाइसेंस के ट्रैक्टर चालान नहीं करने एवं यातायात सुरक्षा एवं नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को यातायात नियमों का जानकारी देते हुए ट्रेक्टरों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा सड़क सुरक्षा माह जन जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 29.01.2024 को बिर्रा में सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा थाना बिर्रा क्षेत्र के ट्रेक्टर वाहन मालिकों एवं चालको को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई, तथा कार्यक्रम के दौरान ट्रेक्टरों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाया गया। उपरोक्त सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में यदुमणि सिदार एसडीओपी चाम्पा, रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी, निरीक्षक रंजित कंवर यातायात एवम उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा एवम यातायात स्टाफ की उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]