केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन ने उत्साह और जश्न के साथ मनाई गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ


26 जनवरी को मिला भारत को गणतंत्र का वरदान, इसलिए है गणतंत्र दिवस का यह दिन महान।

दंतेवाड़ा, 27 जनवरी । 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय प्रांगण मे आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमांडेंट ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी तथा इस मौके पर उपस्थित जयन पी. सैमुअल द्वितीय कमान अधिकारी, मुनीश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, प्रताप कुमार बेहरा उप कमाण्‍डेंट, चिकित्सा अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने गर्व से खड़े होकर उच्च स्वर मे राष्ट्रगान गाया और संगीत के साथ देशभक्ति भाव को और भी मजबूती से प्रकट किया।

इस अवसर पर सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍डेंट 231 बटालियन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और हमारा देश एक सम्पूर्ण प्रभुसत्ता सम्पन्न गणराज्य बना। इसके उपरांत कमांडेंट महोदय ने महानिदेशालय की ओर से वीरता पदक, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित केरिपुबल के अधिकारियों एवं कार्मिकों के नामो को पढ़कर सुनाया गया तथा पदक से सम्मानित अधिकारियों, कार्मिकों व इनके परिवार को महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं स्वयं की ओर से शुभकामनायें भी दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित वाहिनी के सभी कार्मिको को मिठाइयों का वितरण किया गया। श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍ड़ेंट के मार्ग दर्शन में गाँंव बड़े पनेड़ा के सरपंच राम पाल वेग की उपस्थिति में आम जन एवं स्‍कूल के बच्‍चों को 231वीं बटालियन कैम्प परिसर में लाया गया और उन्हें तिरंगा झण्‍ड़ा एवं मिठाइयों का वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में बटालियन के प्रांगण में संध्‍या के समय खेल-कूद कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसमे वाहिनी के कार्मिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि में सभी कार्मिकों बड़े खाने में सम्मिलित हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]