शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट हैं सैंडविच बाइट्स, इस आसान विधि से करें मिनटों में तैयार

सामग्री :

  • ब्रेड
  • मूंगफली
  • उबले आलू
  • राई
  • हरी मिर्च
  • मसाला पाउडर
  • गरम अमचूर पाउडर
  • चीज
  • बेसन
  • जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • ब्रेड क्रंब्स पाउडर

विधि :

  • सबसे पहले मूंगफली भून कर निकाल लें।
  • अब आलू उबाल कर छील लें और मैश कर लें।
  • फिर तेल में राई, हरी मिर्च का तड़का दे कर मटर डालें।
  • गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर डालें।
  • मटर जब पक जाए तो इसमें उबले हुए आलू डालें।
  • इसके बाद मूंगफली को कूट कर इसमें मिला दें।
  • अब नमक डाल कर अच्छे से मिला लें।
  • सैंडविच स्प्रेड तैयार है।
  • फिर ब्रेड के चारों तरफ से बॉर्डर काट दें।
  • इसके ऊपर बटर लगाएं और आलू स्प्रेड कर दें।
  • अब चीज की एक स्लाइस आलू के ऊपर रखें।
  • दूसरे ब्रेड के स्लाइस से कवर करें।
  • इसे चार बराबर हिस्सों में काट लें।
  • एक कटोरे में बेसन का घोल बना लें। बेसन में पानी डाल कर जीरा और नमक मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें, जिससे उसमें गांठ न रहें।
  • अब एक-एक टुकड़े उठा कर बेसन के घोल में डालें।
  • फिर इन्हें ब्रेड क्रंब्स पाउडर में हल्के हाथ से लपेटें।
  • गर्म तेल में एक-एक टुकड़े को डालें। ध्यान रहे कि फ्राई करते समय आंच धीमी रखें।
  • फ्राई करने के बाद टिश्यू पेपर पर सैंडविच बाइट्स को निकालें।
  • सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]