Bilaspur Crime :युवती को क्रेडिट कार्ड अपडेट नहीं कराने पर चार्ज लगने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

बिलासपुर,24 जनवरी । सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती को क्रेडिट कार्ड अपडेट नहीं कराने पर चार्ज लगने का झांसा देकर एक लाख 47 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिविल लाइन क्षेत्र के गीतांजली इनक्लेव अरीहंत हाईट्स में रहने वाली ज्योति जांगड़े(25) ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि आठ जनवरी की दोपहर वह घर पर थी। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उनके क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगने की बात कही।

चार्ज से बचने के लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड को अपडेट कराने के लिए कहा गया। इस पर युवती ने क्रेडिट कार्ड को आनलाइन अपडेट कर देने के लिए कहा। इसके कुछ ही देर बाद उनके माेबाइल पर अनजान नंबर से लिंक आया। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल हैक कर उनके क्रेडिट कार्ड से आठ जगहों से एक लाख 47 हजार की खरीदारी कर ली गई। इसका बिल उनके मोबाइल पर आने के बाद पीड़ित को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। युवती ने इसकी शिकायत एसीसीयू के साइबर सेल में की। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

अनजान नंबर से आए लिंक को ना करें ओपन

एसीसीयू के प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले अलग-अलग बहानों से लोगों को अपने झांसे में लेते हैं। अनजान नंबर से आए काल पर भरोसा करके क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को ना दें। क्रेडिट कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन करने के बजाए सीधे बैंक से संपर्क करें। अनजान नंबर से आए लिंक को मोबाइल पर ओपन ना करें। इससे बैंक खाते से रुपये पार हाे सकते हैं।