चार वर्षों में 15-16 करोड़ उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा सीमेंट उद्योग, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इन्फ्रास्ट्रक्चर और आवासीय क्षेत्र की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए घरेलू सीमेंट उद्योग अगले चार वित्त वर्षों यानी वित्त वर्ष 2027-28 तक उत्पादन क्षमता में 15-16 करोड़ टन सालाना की वृद्धि करेगी। क्रिसिल रेटिंग्स ने इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।

59.5 करोड़ टन हुई  सीमेंट उद्योग की क्षमता

क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते पांच वित्त वर्ष के दौरान सीमेंट उद्योग की क्षमता 11.9 करोड़ टन बढ़कर 59.5 करोड़ टन हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी उद्योग में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से क्षमता में वृद्धि करेंगी।

पिछले 10 सालों में बढ़ी इतनी मांग 

वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान सीमेंट की मांग क्रमश: आठ और 12 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले वित्त वर्ष में उत्पादन क्षमता सात से साढ़े सात करोड़ टन बढ़ने की उम्मीद है। इसमें से 50-55 प्रतिशत उत्पादन क्षमता पूर्वी और मध्य क्षेत्र में बढ़ेगी। कुल उत्पादन क्षमता वृद्धि में बड़ी कंपनियों की 50-55 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।