बिलासपुर, 23 जनवरी । आज दिनांक 23/01/2024 को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक का आयोजन मुख्यालय बिलासपुर के इन्दिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में किया गया।
बैठक में निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना ) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (एटक), श्री सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), श्री गोपाल नारायण सिंह (एसकेएमसी), श्री वीएम मनोहर (सीटू), श्री एके पाण्डेय (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे। बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
अभिमन्यु ई-पत्रिका के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया
बैठक शुरू होने से पहले आज सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा त्रैमासिक ई-पत्रिका “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। ई-पत्रिका में कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न विषय – उत्पादन, तकनीक, सुरक्षा एवं अन्य विषयों जैसे वित्त, मानव संसाधन, सम-सामयिकी आदि पर एसईसीएल के कर्मियों द्वारा लिखे गए आलेखों को समाहित किया गया है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) की संपादकीय टीम भी उपस्थित रही।
निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
बैठक के अंत में इसी महीने सेवानिवृत होने जा रहे एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या का सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
[metaslider id="347522"]