कोरबा, 22 जनवरी । अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बालको नगर में भी जगह-जगह बहुत से भक्ति में कार्यक्रम किए गए। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बालको नगर स्थित श्री राम मंदिर रहा। जहां अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण कोरबा की सबसे बड़ी एलइडी स्क्रीन पर दिखाया गया।
साथ ही श्री राम मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से टेंट, झालर, तोरण एवं अन्य संसाधनों से सजाया गया। सुबह मंदिर के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी, उनकी पत्नी एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे। जिन्होंने अयोध्या में चल रहे पूजा अर्चना के समय का अनुसरण करते हुए ठीक उसी समय पर श्री राम मंदिर में भी पूजा अर्चना की। जिसमें रामलला का अभिषेक दूध, शहद, गंगाजल से किया गया। साथ ही भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। बालको नगर में ही वार्ड 35 स्थित राधा कृष्ण मंदिर, परसाभाटा एवं शांति नगर के लोगों द्वारा अलग-अलग शोभा यात्रा निकल गई।
सभी जगह की शोभायात्राएं सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची एवं एक बड़ी शोभा यात्रा के रूप में श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से श्री राम मंदिर बालको तक डीजे की धुन पर नाचते गाते निकाली गई। संध्या के समय श्री राम मंदिर में भंडारे का आयोजन भी हुआ। साथ ही श्री राम मंदिर के सामने नदी के तट पर महाआरती का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में भी भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया। सेक्टर 5 व्यावसायिक परिसर में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी के निवास के सामने भी तोरण, फ्लेक्स एवं झालर से आसपास के क्षेत्र को सजाया गया रात्रि के समय पूरा बालको दियों की रोशनी से जगमगा रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे आज ही दिवाली हो।
[metaslider id="347522"]