पुलिस, सीआईएसएफ, स्काउट्स, गाइड्स ने की भागीदारी
कोरबा, 21 जनवरी 2024 I रविवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रचार- प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। सीएसईबी चौक से टीपी नगर चौक तक निकाली रैली में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा एनसीसी कैडेट्स ने भागीदारी की। यूनिसेफ और वी द पीपल फाउंडेशन ने भी इसमें अपना योगदान दिया।
जिले में 15 जनवरी को 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया था। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजनों को यातायात निमयों के प्रति विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किए जाने का कार्य जा रहा है। रविवार की प्रातः सीएसईबी चौक पर करीब चार सौ की संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स जुटे। सीएसईबी चौक से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सम्मिलित लोगों ने नारे लिखे पोस्टर्स की तख्तियों को थाम रखा था। मेगाफ़ोन का उपयोग कर नारे बुलंद किए गए।
यातायात नियमों के प्रचार वाहन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। यूनिसेफ और वी द पीपल फाउंडेशन ने भी इसमें भागीदारी की। इस दौरान रक्षित निरीक्षक अनंत राम पैकरा, उप निरीक्षक यातायात पुलिस मनोज राठौर, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, यूनिसेफ़ के जिला सलाहकार प्रथमेश मानेकर, रोवर लीडर द्वय पंकज साहू, जगन्नाथ सिंह, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, मोहम्मद जुनून आलम, आकाश चतुर्वेदी आदि की मौजूदगी रही।
[metaslider id="347522"]