उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में गुरुवार रात को एक कैदी की बाथरूम में गिरने से सिर में चोट लगने के कारण माैत हो गई। मृतक कैदी को सात दिन पूर्व ही कोर्ट ने रिश्तेदार की हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। कैदी को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ लाया गया था।
मिली थी आजीवन कारावास की सजा
भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि तराना के समीप मोड़खेड़ा निवासी इंदरसिंह पुत्र भेरूसिंह को 11 जनवरी को कोर्ट ने हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। इंदरसिंह को पांच साल पहले रिश्तेदार की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। गुुरुवार रात को इंदरसिंह भैरवगढ़ जेल की बाथरूम में गिर गया था। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कैदी की मौत की जानकारी उसके स्वजन को दी गई थी। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंपा गया है।
अन्य कैदी की तबीयत खराब
इसी प्रकार मंदसौर में 9 साल की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने इरफान उर्फ भय्यू को फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से इरफान को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में रखा गया है। गुरुवार को इरफान की तबीयत भी खराब हो गई थी। जिस पर उसे जेल वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
[metaslider id="347522"]