अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हर कोई बड़ी ही बेसब्री के साथ इन्तजार कर रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर खिलाड़ियों और कई नामचीन हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंचने वाले हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा , लेकिन उससे पहले वहां पर 10 दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें हेमा मालिनी से लेकर बड़े-बड़े सितारे परफॉर्म कर रहे हैं। ‘रामानंद सागर’ की रामायण के राम जी उर्फ अरुण गोविल भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सबके चहेते अरुण गोविल ने अपने प्यारे ऑनस्क्रीन भाई के साथ एक वीडियो शेयर किया।
छोटे भाई के कान खींचते दिखे ‘राम जी’
अरुण गोविल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो में भगवान राम का किरदार अदा कर चुके अरुण गोविल अपने छोटे भाई ‘लक्ष्मण’ उर्फ सुनील लहरी का कान बड़े ही प्यार से खींचते हैं। इस वीडियो के जरिये अरुण गोविल और सुनील लहरी फैंस को मैसेज देते हुए कहते हैं कि, “ये है रिश्ता, जो बरसों पहले 36 साल पहले बना था राम और लक्ष्मण का। आज भी हमारा वही रिश्ता बरकरार है, उतना ही प्यार और सम्मान है। वहीं डांट फटकार है, हमारा एक-दूसरे के प्रति”।
कलियुग के भाईचारे पर अरुण गोविल ने कही ये बात
इस दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ ही अरुण गोविल ने एक मैसेज अपने कैप्शन में भी फैंस के लिए लिखा। उन्होंने लिखा, “यदि कलियुग में भी राम लक्ष्मण जैसे भाई हों तो जीवन में सहजता से जी कर संसार की किसी भी विपत्ति से पार पा सकते हैं, जय श्रीराम”। अरुण गोविल और सुनील लहरी के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी जमकर दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत जोड़ी थी आप सब की सुनील जी की दीपिका जी की और आपकी सच लगता था स्वयं श्री राम जानकी और लखन जी उतर आए हैं इस धरती पर। जय श्री राम”।
[metaslider id="347522"]