Vedant Samachar

CG NEWS:जिला जेल जांजगीर में कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान, आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उत्थान की अनूठी पहल

Vedant Samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा,25 फरवरी 2025(वेदांत समाचार)/ छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक शुद्धि के उद्देश्य से अनूठी पहल की है। जिला जेल जांजगीर खोखरा में आज सवेरे प्रयागराज महाकंुभ से मंगाये गये पवित्र गंगा जल से कैदियों का सामूहिक स्नान करवाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जेल में बंद कैदियों ने आध्यात्मिक स्नान किया। जिला जेल में प्रयागराज से मंगवाए गए गंगाजल को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जल टैंक में डाला गया। इस दौरान सभी कैदियों ने “जय गंगा मैया‘‘ एवं ‘‘हर-हर गंगे” के जयघोष के साथ पवित्र स्नान किया।

Share This Article