सड़क पर चलने का तौर तरीका सीखने 1500 बच्चों की ट्रैफिक पुलिस ने लगाई पाठशाला, दी गई ट्रैफिक रूल्स की जानकारी

कोरबा,19 जनवरी  सड़क हादसों को रोका जा सके इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में यातायात पुलिस की टीम शुक्रवार को बुधवारी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंची जहां अध्यनरत लगभग 1500 स्कूली छात्र-छात्राओं की यातायात एएसआई मनोज राठौर व उनकी टीम ने यातायात की पाठशाला लगाई। यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा माह के बारे में एक-एक कर बारीकी से उन्हें बताया गया कि उन्हें कैसे किस तरह से सड़क पर चलना चाहिए और वहां कैसे चलना चाहिए, कैसे हादसों से बचा जा सकता है और बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

इन सभी सुरक्षा के मापदंडों के बारे में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को बखूबी बताया गया, साथ ही बच्चों की जिज्ञासाओं का भी उत्तर यातायात पुलिस द्वारा दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा प्रश्न उत्तर का आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाले बच्चों को बतौर उपहार के रूप में यातायात पुलिस द्वारा चॉकलेट भी दिया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर सड़क सुरक्षा माह मना रही है और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रही है।