बोईदा में नोडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि रहे

संकुल केंद्र बोईदा, सराईपाली व सिरली के बच्चे हुए शामिल

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदीबाजार, 10 जनवरी – पाली विकासखंड के अंतर्गत नोडल केंद्र बोईदा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केंद्र बोईदा,सराईपाली और सिरली के 18 प्राथमिक शाला 5 माध्यमिक शाला के बच्चे खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल,विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत कसियाडिह के सरपंच चंद्रिका प्रसाद उईके,नोडल प्राचार्य लखन लाल बंजारे, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे,जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तम पटेल,ग्राम पंचायत मुरली के सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी,भाजपा नेता नंदलाल पटेल, व्याख्याता एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नायक, मन्नू राठौर, रमेश जांगड़े के करकमलों से विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।

विजेता टीम में माध्यमिक स्तर की कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला बोईदा,द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला सरायपाली, बालिका वर्ग में प्रथम माध्यमिक शाला मुरली,द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला झांझ। माध्यमिक स्तर खो खो बालक वर्ग प्रथम स्थान माध्यमिक शाला मुरली,द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला बोईदा।बालिका वर्ग में प्रथम माध्यमिक शाला मुरली, द्वितीय माध्यमिक शाला बोईदा। प्राथमिक स्तर के कबड्डी बालक वर्ग प्रथम आश्रम मुरली द्वितीय बालक बोईदा।बालिका वर्ग में प्रथम प्राथमिक शाला मुरली द्वितीय प्राथमिक शाला सलिहापारा।खो खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग प्रथम स्थान प्राथमिक शाला तिलैहापारा द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला सलिहापारा,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला सरायपाली द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला डिपरापारा बोईदा। 100 मी दौड़ में युवराज शुभम लगन हेमलता मीनाक्षी तमन्ना। 200 मी दौड़ में राजू दास विकास अनुराग नव्या रीमा बिंदु। जलेबी दौड़ में जय सारथी निकेश कुमार सौरभ पूजा संगीता दिव्या। कुर्सी दौड़ में डिवेश कारण आशुतोष प्रतिमा पूजा आकृति। चम्मच दौड़ में विमल जयकुमार यश भास्कर प्रीति सुहानी मनु पोर्ते। फुगड़ी में माल्या रितु रंजना मरावी। लंबी कूद में सूरज सौरभ हिमांशु सबा मुकेश्वरी साक्षी आदि।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा सभी बच्चों द्वारा बहुत अच्छे ढंग से खेल का प्रदर्शन किया गया सभी बच्चों को शुभकामनाएं बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद,व्यायाम और योगा भी जरूरी है।खेल को निरंतर करते रहें ताकि नोडल स्तर से ब्लॉक जिला संभाग और प्रदेश स्तर तक आप खेल का प्रदर्शन कर सके। मंच संचालन गणेश मिरेंद्र, ओमप्रकाश खाण्डे ने किया।
समापन समारोह में अतिथियों के साथ शैक्षिक समन्वयक होरीलाल पाटले बोईदा,कमलेश कश्यप सराईपाली,उदय राजवाड़े सिरली,लोचन प्रसाद साहू,मनबोध सूर्यवंशी,सत्य प्रकाश खांडेकर,दिलीप चंद पोर्ते, कलीराम मरावी, रमेश जांगड़े, हरीश जायसवाल, शिशुपाल कंवर, ज्योतिष तिवारी,कृष्ण लाल कश्यप, सीताराम ओगरे,सुरेश पटेल, पुनाराम खूंटे, ठक्कर लाल ओगरे,नोहर सिंह राज,उषा बर्मन,सुमित्रा जगत, सुशीला घृतलहरे,अमृत बाई,गौरी गेंदले,गंगा भार्गव,बुद्धेश्वर सोनवानी,प्रदीप कुमार कंवर,प्रकाश चंद्र भारद्वाज,संतोष यादव,गिरधारी नेताम,सोनझरी सरआदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]