देश में 2030 तक 300 मिलियन तक पहुंच जाएगा यात्रियों की संख्या: ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश में हवाई सफर में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि भारत में घरेलू यात्रियों की संख्या 2030 तक 300 मिलियन सालाना होने की उम्मीद है। घरेलू यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष यानी 2023 में 153 मिलियन थी।

विंग्स इंडिया 2024 जो सिविल एवीएशन कॉनक्लेव और एक्जीबीशन के उद्घाटन सत्र में बोला कि आने वाले सालों में देश में हवाई अड्डों और जल बंदरगाहों की संख्या मौजूदा 149 से बढ़कर 200 से अधिक हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत की विमानन पहुंच 10 से 15 प्रतिशत होगी। ऐसे में भारत के विमानन सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी।

देश में हवाई यात्रा में आई तेजी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सामरोह में कहा कि पिछले दशक में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 15 प्रतिशत की सीएजीआर की तेजी देखने को मिली। वहीं, इंटरनेशनल स्तर पर 6.1 फीसजी की वृद्धि आई। पिछले 15 वर्षों में डॉमेस्टिक कार्गो में 60 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। इस समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और तेलंगाना मंत्री के वेंकट रेड्डी के बीच भी बातचीत हुई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]