नौकरी के बदले बेरोजगार छात्राओं से सेक्स की मांग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

ग्वालियर । नौकरी के बदले बेरोजगार छात्राओं से सेक्स की मांग करने वाला बीज विकास निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवे को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ होने के बाद उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। मप्र बीज विकास निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवे पर क्राइम ब्रांच ने छेड़छाड़, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की थी। तीन जनवरी को वह बीज विकास निगम के अधिकारियों के साथ ग्वालियर आया था।

26 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन-फानन में उसे दोबारा गिरफ्तार कर दूसरी एफआइआर दर्ज की। पहले छेड़छाड़ की सामान्य धारा में एफआइआर दर्ज हुई थी। दूसरी एफआइआर में छेड़छाड़, धोखाधड़ी, धन की मांग सहित अन्य धाराओं में एफआइआर की गई। मोबाइल जब्त: पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल की पड़ताल साइबर एक्सपर्ट से करवाई जाएगी, जिससे सामने आ सके कि उसने मैसेज किसे भेजे हैं।

शराब पीने के बाद किए थे फोन

और मैसेज उसने पूछताछ में बताया कि ग्वालियर में साक्षात्कार लेने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो गए थे। शिवपुरी के गेस्ट हाउस में उसने खाना खाने से पहले शराब पी। शराब पीकर उसने छात्राओं को फोन काल और मैसेज किए थे। फिर मैसेज डिलीट भी कर दिए थे। इससे पहले 27 दिसंबर को जबलपुर में साक्षात्कार हुआ था, तब भी वह शामिल था। पूछताछ होने के बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेजा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]