सर्दियों में भी पाना चाहते हैं गर्माहट, तो इस रेसिपी से बनाएं हेल्दी टोमैटो रसम

सामग्री :

  • चना दाल
  • तूअर दाल
  • खड़ी सूखी धनिया
  • सूखी लाल मिर्च
  • काली मिर्च
  • जीरा
  • मेथी
  • दालचीनी
  • करी पत्ता
  • हींग
  • हल्दी

विधि :

  • रसम बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई सभी सामग्रियों को कढ़ाई में सूखा भून लें।
  • अब इन सभी सामग्रियों को एकसाथ मिक्सी में पीसकर रसम पाउडर तैयार कर लें।
  • इसके बाद रसम बनाने के लिए दो बड़े टमाटर को पीस लें। टमाटर के साथ पानी में भिगी हुई इमली का एक छोटा टुकड़ा भी डाल कर पीस लें।
  • फिर एक गहरे बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें दो टेबलस्पून रसम पाउडर डालें।
  • इसके बाद आधा टेबलस्पून हल्दी और एक चौथाई टेबलस्पून हींग डालें।
  • हरी धनिया के डंठल को साफ कर के धुल कर डालें और फिर से थोड़ा और पानी डालें।
  • अब इसे अच्छे से चला कर उबलने दें।
  • जब ये अच्छे से उबल जाए, तब गैस बंद कर दें और इसमें धनिया पत्ती मिलाएं। आखिर में तड़का दें।
  • तड़के के लिए घी में राई या सरसों के दाने डालें।
  • फिर इसमें जीरा, खड़ी लाल मिर्च, कटे लहसुन, दो छोटे कटे प्याज और करी पत्ता डालें।
  • जब तड़का अच्छे से चटक जाए, तब इसे तैयार रसम में डालें।
  • हेल्दी टोमैटो रसम तैयार है। इसे गर्मागर्म सर्व करें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]