स्वच्छ भारत मिशन: की जा रही है तलाबो को सफाई


बेमेतरा,16 जनवरी I कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार नगर पंचायत बेरला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था में तेजी लाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसमें नगर की सफाई हेतु नोडल अधिकारी मयंक राठौड़ की निगरानी में वार्ड स्तर पर स्वच्छता प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।

वनीष दुबे ने बताया कि वर्तमान में नगर के सभी तालाबों की शतप्रतिशत सफाई हेतु वृहद स्तर पर नागरिकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 9 स्थित शीतला तालाब की सफाई जन सहयोग से किया गया जिसमें भारी मात्रा में तालाब से जलकुम्भी की सफाई की गयी। उन्होंने बताया कि आगे आवश्यक होने पर तालाब में फिटकरी डालकर तालाब के पानी की गुणवत्ता में सुधार लाने का भी प्रयास किया जायेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा अभी 14 से 21 जनवरी तक क्षेत्र के समस्त तीर्थ स्थल/मंदिरों की विशेष रूप से सफाई हेतु स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाये जाने निर्देशित भी किया गया है। जिस हेतु नगर के समस्त वार्डों में स्थित मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]